जामिया नगर की इलेक्ट्रिक मोटर पार्किंग में लगी भीषण आग | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
दिल्ली। अभी हाल ही में दिल्ली के मुंडका में लगी आग की आच ठंड़ी भी नहीं हुई थी कि कुछ ही दिनों बाद जामिया नगर की इलेक्ट्रिक मोटर पार्किंग में आग लग गई। आग इतनी भयानक थी की कुछ ही देर में सब कुछ जलकर राख हो गया। दमकल की सात गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। आग पर काबू पा लिया गया है लेकिन आग ने लाखों का नुकसान किया है। पार्किग की गाड़ियां जलकर खाक हो गयी।दिल्ली अग्निशमन सेवा की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि अभी तक आग लगने के कारण का पता नहीं चला है लेकिन आग काफी भयानक थी जिसे बुझाने में दमकल की सात गाड़ियां लगी हुई थी।
काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है। आग में कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं, और कई ई-रिक्शा जलकर राख हो गए। आपको बता दें कि पश्चिम दिल्ली के मुंडका में महीनेभर पहले आग लगी थी किसे लेकर सरकार काफी दबाव में थी। इस हादसे में लगभग 30 लोग जिंदा जल गये थे और कुछ लोग लापता थे। जिस बिल्डिंग में आग लगी थी उसके बारे में यह तथ्य सामने आया था कि बिल्डिंग के पास फायर एनओसी तक नहीं थी।
No comments