जिले की प्रसिद्ध है मूली मक्का व फूलगोभी:डॉ विजेंद्र सिंह | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
किसान गोष्ठी व कृषि निवेश वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
सुईथाकला,जौनपुर। स्थानीय विकास खंड के नरवारी गांव मे शुक्रवार को अनूसूचित जाति उप परियोजना अन्तर्गत किसान गोष्ठी व कृषि निवेश वितरण गोष्ठी को सम्बोधित करते आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी वि·ाविद्यालय के कुलपति डॉ विजेन्द्र सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि ने कृषि के क्षेत्र में जौनपुर को अग्रणी जिला बताया। उन्होंने कहा कि जौनपुर मूली,मक्का और फूलगोभी की खेती के साथ ही यहां बीजों के विकास के लिए सदैव कार्य होते आ रहे हैं। जनपद के लोग सौभाग्यशाली है कि जनपद के बक्सा ब्लॉक मे कृषि विग्यान केन्द्र नित नए नए प्रयोग कर रहा है। प्राकृतिक खेती पर उन्होंने बल दिया साथ ही किसानों को आगे आने के लिए अपील भी किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में अपर महानिदेशक डॉ सीमा,प्रमुख प्रतिनिधि सुइथाकला डॉ उमेश चन्द्र तिवारी और निवेशक प्रसार प्रोफेसर एपी राव ने भी उपस्थित किसानों से अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विधायक शाहगंज रमेश सिंह ने कहा कि केन्द्र और प्रदेश सरकार द्वारा आज बगैर भेदभाव के कृषि के क्षेत्र में विभिन्न प्रकार की योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। जिसका लाभ सभी को उठाना चाहिए। उन्होंने गांव में इस तरह के आयोजन के लिए सभी के प्रति आभार जताया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जविलत कर किया गया। वरिष्ठ वैज्ञानिक सुरेश कुमार कन्नौजिया द्वारा अंगवस्त्रम और स्मृति चिन्ह. देकर अतिथियों का स्वागत किया गया। इस दौरान उपस्थित किसानों को बीज,दवाईयां,सिलाई मशीन,सिंचाई के लिए पाइप आदि वितरित किया गया। गोष्ठी में जमुना प्रसाद, मनोरमा, अखिलेश, राघवेन्द्र, राजन समेत तमाम किसान मौजूद रहे। संचालन डॉ.सुरेन्द्र प्रताप सोनकर ने किया।
No comments