तहसीलदार के पेशकार का रिश्वत लेते वीडियो वॉयरल | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
शाहगंज,जौनपुर। तहसीलदार के पेशकार का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हुआ है। वायरल विडियो की चर्चा पूरे दिन तहसील के अधिवक्ताओं और वादकारियों के बीच होती रही। वायरल वीडियो में एक व्यक्ति से रि·ात में रूपये लेते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो वायरल होते ही तहसील प्रशासन में खलबली मच गई है। फिलहाल इस प्रकरण में कोई कार्रवाई नहीं हुई है। वॉयरल वीडियो में दिखाया गया है कि एक व्यक्ति ने तरमीम के लिए तहसीलदार के पेशकार से बात की और दस हजार रु पए में सौदा तय हुआ। तय रकम की दूसरी किस्त वह पेशकार को देने गया इसी समय विडियो बनाया गया। रि·ात देने के बाद पेशकार का उक्त व्यक्ति से और पैसे की मांग की तो व्यक्ति ने वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में पेशकार रु पए लेते दिखाई दे रहे हैं। मामले में तहसीलदार महेंद्र बहादुर का कहना है कि पेशकार के वीडियो वायरल होने की जानकारी हुई है। वीडियो देखा नहीं है। वीडियो देखने के बाद जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
No comments