एकेडमिक भवन के लिए अलग से टीम लगाई जाए:डीएम | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जिलाधिकारी ने मेडिकल कॉलेज का किया औचक निरीक्षण
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने शनिवार को मेडिकल कालेज का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने निर्माण कार्यो की प्रगति की जानकारी प्राप्त की और द्वितीय वर्ष की कक्षा शुरू करने के लिए एकेडमिक भवन के द्वितीय एवं तृतीय तल का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने विद्युत कनेक्शन संचालित करने के निर्देश दिए। एडमिनिस्ट्रेटिव भवन का भी सेकंड फ्लोर तैयार कर जल्द से जल्द देने के लिए कहा। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि एकेडमिक भवन के लिए एक अलग से टीम लगाई जाए। उन्होंने परिसर में खेल मैदान बनाए जाने के निर्देश दिए। एकेडमिक भवन में गल्र्स टॉयलेट बनाए जाने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सीलम सई तेजा, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हिमांशु नागपाल, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी आरडी यादव, बालाजी कंपनी के जीएम राजेश तिवारी, आरई आरके सिंह, जेई राजेश कुमार, टाटा कंपनी के आरसीएम रत्नेश सिंह, प्राचार्य शिव कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
No comments