विधानसभा की जनता को मिली बड़ी सौगात | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
कल से शटल ट्रेन का ठहराव होगा शुरू
बदलापुर,जौनपुर। विधानसभा बदलापुर की जनता की बड़ी मांग को पूर्ण करते हुए सोमवार 13 जून से श्रीकृष्णा नगर रेलवे स्टेशन पर शटल ट्रेन का ठहराव शुरू हो जायेगा। रेलमंत्री अ·ानी वैष्णव से पिछले हफ्ते मुलाकात करके विधायक रमेश चन्द्र मिश्र ने शटल ट्रेन को श्रीकृष्णानगर रेलवे स्टेशन पर रु कने की मांग किया था। जिसपर रेलमंत्री ने एक हफ्ते के अंदर शटल ट्रेन को श्रीकृष्णानगर रेलवे स्टेशन बदलापुर में रोकने का पूर्ण आ·ाासन दिया था। जिसके बाबत शटल ट्रेन के ठहराव को लेकर जारी आदेश पत्र की एक प्रति विधायक रमेश मिश्रा को भेजकर इसकी जानकारी दी गई। केंद्र सरकार व रेलमंत्री का बदलापुर की जनता ने ह्यदय से धन्यवाद और आभार ज्ञापित किया है। आभार व्यक्त करने वालो मंे अनिल सिंह शक्ति, सत्यम स्ंिाह, राजदेव सिंह, महेन्द्र सिंह, उन्नत सिंह, वैभव सिंह, बी पुष्कर, आनद स्ंिाह बबलू, विनोद शर्मा, हरीलाल मोदनवाल, पिन्टू स्ंिाह, रमेश गुप्ता, राजा दशरथ मिश्रा,आदित्य सिंह, जितेन्द्र सिंह, सभासद पियूष सिंह सहित क्षेत्र की जनता शामिल रही।
No comments