सिर काट कर महिला की हत्या करने का आरोपी गिरफ्तार | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
गुरूवार को मिला था महिला का सिर कटा हुआ शव
जलालपुर,जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के घोसांव गांव में स्थित ईंट भट्ठे के पास गुरु वार की सुबह सिर काट कर हत्या करने के आरोप में पुलिस ने दो नामजद में से एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया है। 24 घंटे के अंदर पुलिस ने हत्या का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जिसको लेकर क्षेत्र के लोग पुलिस की सराहना कर रहे है। बताते है कि गुरु वार की सुबह एक महिला की सिर कटा शव घोसांव गांव के एक र्इंट भट्ठे के पास से मिली थी जिसका दोनों हाथ दुपट्टे से बंधा हुआ था और सर धड़ से अलग था। इसकी सूचना पुलिस को मिली तो तो पुलिस मौके पर पहंुच कर शव को अपने कब्जे में लेकर हत्यारों की तलाश में जुट गई थी कि पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली की हत्या का आरोपी मनीष लोहरा पुत्र विदेशी लोहरा निवासी निहालु अम्मा टोला थाना बेड़ो जनपद रांची झारखंड ककोरी गांव के नहर पुलिया मोड़ पर खड़ा है और कहीं भागने की फिराक में है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष जितेंद्र बहादुर सिंह हेड कांस्टेबल विनोद मिश्रा मानस तिवारी कांस्टेबल आनंद सुनील यादव दीपक मौर्य महेंद्र यादव न्यायधीश वर्मा के साथ मौके पर पहुंचकर घेराबंदी करके वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया और उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त एक बसूला बरामद कर चालान न्यायालय भेज दिया।
No comments