डीएम ने ब्लॉक व थाने का किया निरीक्षण, दिये निर्देश | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
चंदवक,जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने ब्लॉक मुख्यालय व थाने का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अभिलेखों का निरीक्षण कर उन्होंने एडीओ पंचायत अजीत कुमार को निर्देशित किया कि जिन जिन किसानों को योजनाओं से लाभान्वित किया गया है तथा बेहतर कार्य करने वाले सम्मानित किसानों की सूची शिलापट्ट पर लगाई जाय जिससे औरों को प्रेरणा मिले। उन्होंने आवास योजना के तहत कितने लोग लाभान्वित हुए और कितने पात्र लाभान्वित हो सकते हैं उसकी सूची लगाने के लिए निर्देशित किया। ब्लॉक कार्यालय के बगल में हॉस्पिटल की जमीन पर गंदगी देख नाराजगी जाहिर की तथा बीडीओ से कहा कि इसको गोद लेकर पार्क के रूप में विकसित किया जाय। एएनम सेंटर का भी निरीक्षण कर निर्देश दिया कि टीकाकरण कब किया गया और अगला टीका कब लगेगा रजिस्टर में तिथि अंकित किया जाय। डीएम ने ब्लॉक परिसर में बादाम का वृक्ष भी लगाया। थाने के निरीक्षण के दौरान उन्होंने अभिलेखों का निरीक्षण करने के साथ ही रखरखाव, शस्त्रागार, बैरक सहित पूरे परिसर को देखा। उन्होंने समाधान दिवस के रजिस्टर को चेक किया जिसमें समस्या का समाधान मार्च में हो जाने वाले व्यक्ति को फोन लगाकर पूछा तो उत्तर मिला कि आजतक कोई पुलिस कर्मी आया ही नहीं जिसपर उन्होंने एसओ से नाराजगी व्यक्त की तथा तत्काल समाधान करने को निर्देशित किया। इसके बाद जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत नरायनपुर में अमृत सरोवर, मनरेगा पार्क का निरीक्षण किया। बेहतर कार्य को देखकर उन्होंने प्रधान हीरामणि सिंह की प्रशंसा की तथा ग्राम पंचायत भवन का निर्माण करवाने के लिए बीडीओ को निर्देश दिए। इस अवसर पर डीडीओ बीबी सिंह, जिला सूचना अधिकारी अवनीश यादव, बीडीओ डॉ. छोटेलाल तिवारी, एडीओ पंचायत अजीत कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
No comments