ट्रक की चपेट में आने से वृद्ध की मौत | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
सुजानगंज,जौनपुर। क्षेत्र के सई नदी पुल के पास स्थित बखोपुर गांव के पास धीरदास पुल के समीप मंगलवार को सुबह एक अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से एक वृद्ध की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार बखोपुर गांव निवासी जमुना प्रसाद मिश्र (62) मंगलवार की सुबह घर से शौच के लिए सई नदी धीरदास पुल की तरफ जा रहे थे। बदलापुर की तरफ जा रही तेज अनियंत्रित ट्रक ने पीछे से कुचल दिया जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। लोगों की मानें तो ट्रक चालक को नीद आ गई जिससे ट्रक पेड़ से टकराकर अनियंत्रित हो गई। ट्रक पलटने के बाद चालक फरार हो गया। ट्रक पर गिट्टी लदी होने के नाते पूरा रास्ता बंद हो गया था और वाहनों का जाम लग गया। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बुलडोजर से गिट्टी को हटवाकर रास्ता चालू कराया। मृतक जमुना प्रसाद दो बच्चों के पिता हैं बडी लड़की की शादी हो चुकी है तथा लड़का रामपूजन 25 वर्षीय अविवाहित है। स्वयं धीरदास बाबा मंदिर पर फूल माला बेच कर जीवन यापन करते थे। मौत की सूचना से परिवार में कोहराम मच गया।
No comments