पुरातन छात्र सम्मान समारोह का किया गया आयोजन | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। विकास खंड मुंगराबादशाहपुर सहित जनपद के परिषदीय विद्यालयों में सोमवार को पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें परिषदीय विद्यालयों में पढ़कर विभिन्न पदों पर एवं विभिन्न क्षेत्रों में सेवा देने वाले पुरातन छात्रों को विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में आमन्त्रित करके सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह के माध्यम से विद्यालय के बच्चों का उत्साहवर्धन करने का प्रयास किया गया। विकास खंड मुंगराबादशाहपुर की न्यायपंचायत सेमरी के प्राथमिक विद्यालय करौर, प्राथमिक विद्यालय मोलनापुर, प्राथमिक विद्यालय सेमरी सहित कई विद्यालयों में पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल ने आज के सफल आयोजन के लिये जनपद भर में आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले समस्त पुरातन छात्रों का विभाग की ओर से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप लोगों के विद्यालय परिसर में आने से विद्यालय के स्टाफ और बच्चों के आत्मवि·ाास और गरिमा में सम्वद्र्धन हुआ है। अगर विद्यालय के शैक्षणिक सम्वद्र्धन एवं भौतिक परिवेश सुधार के सम्बन्ध में आपका सहयोग विद्यालयों को मिलता है तो मानव संसाधन विकास में समुदाय, बच्चों और स्टाफ सबका आत्मवि·ाास बढ़ेगा।
No comments