रोस्टर के हिसाब से बैठें लेखपाल,सचिव व आशा | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिलाधिकारी ने बुधवार को विकासखंड खुटहन के ग्राम पंचायत चितौरा हसनपुर में बने ग्राम सचिवालय व वेलनेस सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान खंड विकास अधिकारी वीरभानु सिंह को निर्देशित किया कि सचिवालय में योजनाओं से संबंधित जानकारियॉ लिखवाई जाए। उन्होंने कहा कि रोस्टर के हिसाब से लेखपाल, सचिव, आशा सचिवालय में बैठे और ग्रामीणों की समस्याओं को सुने और उनका निस्तारण कराएं। वेलनेस सेंटर के निरीक्षण में सीएचओ प्रियंका मौर्या से पूछा कि कौन-कौन से टेस्ट उनके द्वारा किए जाते हैं। जिलाधिकारी ने वैलनेस सेंटर में स्वास्थ्य से संबंधित पोस्टर चिपकाने के निर्देश दिए। सीएचओ को निर्देश दिया कि सभी का अच्छे से इलाज किया जाए। वैलनेस सेंटर पर मरीजों को बैठने के लिए कुर्सी एवं पेयजल की उचित व्यवस्था रहे।
No comments