वैदिक मंत्रोंच्चार के साथ हुआ पंचायत भवन का भूमि पूजन | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
सुइथाकला,जौनपुर। स्थानीय विकासखण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत पलिया में मंगलवार को पंचायत भवन का भूमि पूजन प्रमुख प्रतिनिधि डॉ.उमेश चन्द्र तिवारी व खण्ड विकास अधिकारी सर्वेश मोहन श्रीवास्तव द्वारा संयुक्त रूप से वैदिक मन्त्रोंच्चार के साथ किया गया। भूमि पूजन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डॉ.उमेश चन्द्र तिवारी ने कहा कि भाजपा सरकार गांवों को तकनीकी सेवाओं से जोड़कर नगरों की तरह गांवों का विकास कराने का काम कर रही है। विशिष्ट अतिथि खण्ड विकास अधिकारी सर्वेश मोहन ने कहा कि गांव में पंचायत भवन का निर्माण होने से लोगों के लिए सारी सुविधाएं गांव में हीं उपलब्ध रहेंगी। विकास कार्यों में पारदर्शिता के साथ यहीं से विकास कार्यों की पृष्ठभूमि तैयार होगी। इस अवसर पर ग्राम विकास/पंचायत अधिकारी हरेन्द्र प्रताप यादव,दीपक यादव, ग्राम प्रधान राधा देवी,पंचम बिन्द, फिरतू बिन्द, राधेश्याम,हंस राज,शोभ नाथ आदि भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
No comments