विषाक्त पदार्थ खाने से युवती की मौत | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जलालपुर,जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के लालपुर गांव में एक युवती की विषाक्त पदार्थ खाने से मौत हो गई । प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरु वार के दिन गुंजा देवी उम्र 20 वर्ष पुत्री लुल्लुर निषाद निवासी लालपुर किन्ही कारणों से विषाक्त पदार्थ खा लिया। उसकी हालत बिगड़ते देख परिजन उसे बाईक द्वारा सामुदायिक स्वास्थय केंद्र रेहटी लाए जहां पर डॉक्टरों की टीम ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी नाजुक हालत को देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। 108 एंबुलेंस द्वारा जिला अस्पताल भेजा गया जहां पर उसकी मौत हो गई। मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया तथा गांव में शोक की लहर व्याप्त हो गई।
No comments