गुटका नहीं देने पर दबंगो ने पिता पुत्र की कर दी पिटाई | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
मछलीशहर,जौनपुर। स्थानीय कोतवाली अंतर्गत ग्राम वारी में दुकान खोलकर रात में गुटका ना देना दुकानदार को भारी पड़ गया। दुकानदार के इनकार करने पर बुलेट सवार दबंगो ने पिता पुत्र की पिटाई कर दी और जब तक लोग जुटते तब तक वे भाग निकले। बताया गया कि रमाशंकर गुप्ता पुत्र संतोषी गुप्ता कि ग्राम वारी स्थित पुलिया के समीप चाय पान कोल्ड ड्रिंक आदि की दुकान है । बुधवार की रात लगभग एक बजे बुलेट सवार तीन लोग पहुंचे और दुकानदार से गुटका देने के लिए कहा। दुकानदार के इंकार करने पर उन लोगों ने अपने साथ लाए पहले से रखे बांस के टुकड़े से रामशंकर के सिर पर मारना चाहा जो कि उनको नहीं लगा ,तब उन्होंने उनकी पिटाई शुरू कर दी। रमाशंकर के शोर मचाने पर उसका पुत्र धीरज गुप्ता जागा और 3 में से एक हमलावर को पकड़ने की कोशिश की। तब हमलावर ने उसके सिर पर पास से प्रहार कर दिया जिससे उसका सिर फट गया और आंख के पास भी गंभीर चोट आई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे भुक्तभोगी ने बताया की उक्त लोग दो सप्ताह पहले भी आए थे और रात में दुकान खुलवाने की कोशिश की थी। तब भी लड़ाई झगड़ा हुआ था। कोतवाल ने बताया कि भुक्तभोगी की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
No comments