प्रधान पर जबरन चकरोड बनवाये जाने का आरोप | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
दीवानी न्यायालय के स्थगन आदेश को भी किया जा रहा दरकिनार
जौनपुर। लाइन बाजार थानांतर्गत चौकिया चौकी क्षेत्र के छबीलेपुर पुरूषोत्तमपुर गांव की सरहद पर स्थित चकरोड की जमीन पर दबंगों द्वारा कब्जा किये जाने और प्रधान द्वारा भूमिधरी की जमीन पर जबरदस्ती चकरोड बनाये जाने का आरोप लगाते हुए पीडि़त व्यक्ति ने गुरूवार को डीएम को प्रार्थना पत्र देकर कार्य को रोकवाने की गुहार लगाई है। पीडि़त का कहना है कि उक्त जमीन पर दीवानी न्यायालय द्वारा स्थगन आदेश पारित है बावजूद इसके प्रधान द्वारा जबरन चकरोड निर्माण कराया जा रहा है। पीडि़त के मुताबिक ग्राम पुरूषोत्तमपुर व छबीलेपुर सरहद पर उसकी भूमिधरी की जमीन गाटा संख्या 102, 103 स्थित है जबकि राजस्व ग्राम पुरूषोत्तमपुर का चकमार्ग छबीलेपुर की सरहद पर कायम है। आरोप है कि पुरूषोत्तमपुर के ही एक दबंग परिवार के लोग उक्त चाकमार्ग का अतिक्रमण कर उसपर काश्त कर रहे हैं। गांव के राजस्वकर्मी द्वारा चकरोड को छबीलेपुर गांव की सरहद के अंदर कायम कर दिया गया जो उसकी भूमिधरी में आता है। इस संबंध में पीडि़त ने दीवानी न्यायालय मंे वाद भी दाखिल कर रखा है और दीवानी न्यायालय द्वारा इस संबंध में यथास्थिति बनाये रखने का आदेश भी पारित किया है। न्यायालय के आदेश के बावजूद दबंगों द्वारा चकरोड पर निर्माण कर लिये जाने के बाद न्यायालय के आदेश की अवहेलना संबंधी दूसरा वाद दाखिल है। बावजूद इसके ग्राम प्रधान द्वारा विवादित भूमि पर चकरोड निर्माण कराया जा रहा है। पीडि़त जियालाल मौर्य ने इस संबंध में डीएम को पत्रक देकर चकरोड निर्माण को रोके जाने की गुहार लगाई है।
No comments