सर्प दंश से महिला की मौत | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
रेलवे क्रासिंग बंद होने से समय से नहीं हुआ उपचार
खेतासराय,जौनपुर। क्षेत्र के दूलीपुर जमगांव में बुधवार को नागिन सर्प के डसने से एक महिला की मौत हो गई। मौत की पुष्टि होने के बाद परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया। वहीं घटना से परिजनों में कोहराम मचा रहा। जानकारी के अनुसार गांव के बिरजू राम बिंद की पत्नी 40 वर्षीय सुभागी देवी सुुुुबह चूल्हा के पास साफ सफाई कर रही थी। इस दौरान चूल्हे के पास बिल में छिपी एक नागिन ने उसकी उंगली में डस लिया। जानकारी होने पर परिजन जगहों स्थित एक चिकित्सक के यहां लेकर गये। जहां दवा देने के बाद डाक्टर ने आक्सीजन देने की बात कहकर दूसरे डाक्टर के यहां ले जाने को कहा। परिजन महिला को लेकर शाहगंज जा रहे थे। खेतासराय में रेलवे क्रासिंग का गेट बंद रहने से परिजनों को सात किमी घूमकर दूसरे रास्ते से जाना पड़ा। जब तक शाहगंज एक निजी चिकित्सक के यहां महिला को लेकर पहुंचते तब तक काफी देर हो चुकी थी। डाक्टर ने महिला को देखते ही मृत घोषित कर दिया। सूचना पर सांपों को पकड़ने में माहिर एक युवक को बुलवाया गया। उसने बिल में छिपे सांप को बाहर निकाला तो वह नागिन निकली। जिसे पकड़ने के बाद किसी जंगल में ले जाकर छोड़ दिया गया।
No comments