सूख गया नहर का पानी, अब किसान कैसे करें किसानी | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
थानागद्दी,जौनपुर। शारदा सहाय खंड 36 नहर में पानी न छोड़े जाने से क्षेत्र के किसान काफी परेशान है। जबकि इस समय धान की नर्सरी के लिए पानी की बहुत अधिक जरूरत है। ऐसे में नहर से पानी की जगह धूल उड़ रही है। गौरतलब हो कि इसी नहर के भरोसे इलाके के दो दर्जन गांव खरगसेनपुर, थानागद्दी, निहालपुर, सोहनी, नाऊपुर, बराई, नुआंव, भैसा, बरामनपुर आदि गांव के किसानों की धान की खेती निर्भर है। पानी न आने से किसान चिंतित है। क्षेत्र के किसान नरेंद्र पांडेय, इंदुप्रकाश सिंह, रामश्रीगर यादव, दुर्गा प्रसाद सिंह, शिवकुमार सिंह, शिवपूजन सिंह, बराई के डब्ब्बू सिंह, घनश्याम सिंह, सोहनी के रानू सिंह, उदयराज यादव आदि किसानों का कहना है कि इसकी शिकायत कई बार अधिकारियों से की गयी लेकिन कोई फायदा नही हुआ। इसके अलावा माननीयों से भी गुहार लगाने के बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है। अगर यही हाल रहा तो हमलोग भुखमरी के कगार पर पहुंच जाएंगे।
No comments