बोलेरो व बाइक सवार के बीच मारपीट | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
मामूली सी टक्कर में हुआ था विवाद
मीरगंज,जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के बभनियांव रेलवे फाटक के उत्तर बुधवार की देर शाम बोलेरो में बाइक सट जाने पर दबंगों ने बोलेरो चालक को पीटकर अधमरा कर दिया। सूचना पर पहुंची मीरगंज की जंघई पुलिस ने चालक का जंघई के निजी चिकित्सक से उपचार कराने के बाद दोनों पक्षों को थाने ले गई। जहां देर रात दोनों पक्षों ने सुलह कर अपने घर चले गए। बरसठी थाना क्षेत्र के बड़ेरी गांव निवासी चालक रमजान बोलेरो गाड़ी से मछलीशहर से जंघई की ओर रात 8 बजे आ रहा था। यादवपुर मोड़ के पास एक बाइक पास लेने के चक्कर मे बोलेरो से सट गई। जिससे गुस्साए दबंगो ने घेर कर चालक रमजान को मारपीट कर अधमरा कर दिया। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि बोलेरो चालक रमजान मुकदमा नहीं लिखाना चाहता था। दोनों पक्ष सुलह कर घर चले गए।
No comments