दूसरे ऑनलाइन सीएनजी पंप का हुआ शुभारंभ | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। मुफ्तीगंज के देवकलपुर गांव में गंगा फिलिंग स्टेशन पर दूसरे ऑनलाइन सीएनजी पंप का शुभारंभ हुआ। सीएनजी स्टेशन का उद्घाटन बासित ढोलकिया सीईओ इंडियन ऑयल अडानी गैस प्राइवेट लिमिटेड एवं जाहिद अली मुख्य मैनेजर ने फीता काटकर किया। इस दौरान बासित ढोलकिया ने सभा को संबोधित करते हुए सीएनजी एवं पीएनजी के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया इंडियन आयल द्वारा चलाया जा रहा इस परियोजना से जनपद वासियों को काफी फायदा मिलेगा तथा जिले को प्रदूषण से मुक्त करने में भी इसका अहम रोल होगा। इस बाबत जाहिद अली ने भी सीएनजी के विभिन्न फायदों पर प्रकाश डाला एवं इसको जनपदवासियों के लिए सौगात बताया इस दौरान इंडियन ऑयल अडानी गैस के प्रबंधक विकल्प शुक्ला ने भी अपने विचार रखे एवं सीएनजी पीएनजी के सभी फायदों के बारे में अवगत कराया। इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उप प्रबंधक राजेश मिश्रा ने बताया पशेवा एवं अन्य गांव में पीएनजी और जौनपुर शहर में पीएनजी का कनेक्शन दिया जा रहा है एवं उपभोक्ता इसका लाभ ले रहे हैं इस परियोजना के आ जाने से जिले में हर्षोल्लास है। इस मौके पर पंप के मालिक खुशी माल गौतम ने अधिकारीगण को सम्मानित किया। इस अवसर पर अजय कोड़ा, संजेश सिंह, सनी सिंह, गिरिजेश शर्मा, मोनू, शाक्य, प्रदुम्न चंदेल, उत्तम गुप्ता ,अभिषेक सिंह, गौरव मिश्रा, गौरव उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।
No comments