पंडित राम प्रसाद की जयंती पर विधायक डॉ. रागिनी ने किया नमन | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। महान क्रांतिकारी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित राम प्रसाद बिस्मिल की 125जयंती पर मछलीशहर विधानसभा के बारीगांव में आयोजित एक कार्यक्रम में मछलीशहर से समाजवादी पार्टी की लोकप्रिय युवा विधायक डॉ. रागिनी सोनकर ने रामप्रसाद बिस्मिल को याद करते हुए उनके जीवन पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर डॉ. रागिनी ने कहा कि पंडित राम प्रसाद बिस्मिल एक महान स्वतंत्रता सेनानी ही नहीं बल्कि उच्च कोटि के कवि, शायर, अनुवादक,बहुभाषाविद व साहित्यकार भी थे। जिन्होंने भारत की आजादी के लिए 30 वर्ष की आयु में अपने प्राणों की आहूति दे दी। डॉ. रागिनी ने कहा कि राम प्रसाद बिस्मिल के लिखे सरफरोशी की तमन्ना जैसे अमर गीत ने हर भारतीय के दिल में जगह बनाई और अंग्रेजो से भारत की आजादी के लिए वो चिंगारी छोड़ी, जिसने ज्वाला का रूप लेकर ब्रिाटश शासन के भवन को लाक्षागृह में परिवर्तित कर दिया। ब्रिाटश साम्राज्य को दहला देने वाले काकोरी कांड को राम प्रसाद बिस्मिल ने ही अंजाम दिया था। अंग्रजों ने 19 दिसंबर 1927 को उन्हें फांसी दे दी। ऐसे भारत माता के वीर सपूत को बारंबार प्रणाम हैं। उनका नाम भारत के इतिहास में सदैव जय किया जाएगा। इस दौरान मुख्य रूप से अमरनाथ सोनकर, छोटे लाल, सुरेंद्र यादव, राजेश यादव, शिवम त्रिवेदी आदि लोग मौजूद रहे।
No comments