दैनिक जीवन में योग को अपनाएं:जिलाधिकारी | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
रोग मुक्त जीवन जीने की हो चाहत, रोज अपनाये योग की आदत
जौनपुर। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत अमृत योग सप्ताह 14 जून से 20 जून के अंतर्गत बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित पार्क में योग प्रशिक्षक विकास यादव, प्रतिमा श्रीवास्तव, गरिमा सिंह राठौड़, सूरज कुमार सिंह एवं वेद प्रकाश चतुर्वेदी द्वारा योग कराया गया, जिसमें जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी सीलम साई तेजा, जिला विकास अधिकारी बी .बी. सिंह, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. कमल सहित अधिक संख्या में अन्य लोगों ने योग शिविर में प्रतिभाग किया। जिलाधिकारी ने उपस्थित लोगो को योग के महत्व को बताते हुए कहा कि 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जनपद में लगभग 8 लाख लोगो द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा। योगा से जोड़े जाने के अनुक्रम में आज समस्त तहसील, ब्लॉक स्तर पर और जिला मुख्यालय पर हर वर्ग, उम्र के व्यक्तियों द्वारा स्वस्थ्य जीवन के आधार हेतु योगा में प्रतिभाग किया गया। उन्होंने कहा कि वै·िाक स्तर पर योगाभ्यास का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसका उद्देश्य स्वस्थ्य जीवन पद्वति को बढ़ावा देना है। आज की जीवन शैली में व्यस्तता के कारण अपने स्वास्थ्य के प्रति अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन कुछ समय योगा को देने से जीवन में शारीरिक एवं मानसिक शांति मिलती है जिससे आपके जीवन स्तर में भी सुधार होगा। उन्होंने संदेश देते हुए कहा कि स्वस्थ जीवन ही आरोग्यता का प्रमाण है अत: दैनिक जीवन में योग अपनाएं व स्वस्थ रहें। कहा कि आम जनमानस अधिक से अधिक संख्या में योग से जुड़े और स्वस्थ जीवन शैली अपनाए। योग करते हुए अपनी फोटो/वीडियो शासन द्वारा निर्धारित पोर्टल आयुष कवज एप पर अपलोड करें, जिससे अन्य व्यक्ति भी जागरूक होकर स्वस्थ्य जीवन के पथ पर अग्रसर होते हुए योग को जीवन में महत्व दे। इसी क्रम में उमानाथ सिंह स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय परिसर, उत्सव वाटिका, शाहगंज, सूरज घाट, पंचहटिया, पुलिस लाइन, लोहिया पार्क पालीटेक्निक एवं जनपद में संचालित हेल्थ वेलनेस केन्द्रों पर योग शिविर का आयोजन किया गया।
No comments