घायल महिला की इलाज के दौरान मौत | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
थानागद्दी,जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के थानागद्दी जलालपुर मार्ग स्थित खर्गसेनपुर र्इंट भट्ठे के पास एक दिन पहले दुर्घटना में घायल महिला का इलाज के दौरान मौत हो गयी। शुक्रवार के दोपहर में शिवरामपुर गांव निवासी माधुरी वर्मा 45 वर्ष का ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी। स्वजनों ने बताया कि एक दिन पहले वृहस्पतिवार की देर शाम अपने बेटे के साथ बाइक पर सवार होकर खर्गसेनपुर मायके जा रही थी। खर्गसेनपुर स्थित एस एस र्इंट भट्ठे के पास सामने जा रहे ठेले में बाइक अनियंत्रित होकर टकरा गयी। बाइक पर पीछे बैठी महिला गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गयी। जिन्हें स्थानीय लोगो की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केराकत भेजवाया गया। जहाँ प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। रात में हालत अधिक गंभीर देख चिकित्सक ने ट्रामा सेंटर बीएचयू रेफर कर दिया। स्वजनों ने बताया कि इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया।
No comments