अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
एसडीएम के नेतृत्व में चलाया गया अभियान
मछलीशहर,जौनपुर। स्थानीय नगर को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए बुलडोजर के गरजने की आवाज चारो तरफ खूब सुनाई दी। इस दौरान एसडीएम के नेतृत्व में नगर की सड़कों, सड़क की पटरियों और नालियों पर बने सीढि़यों को तोड़कर उसे अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। बताते चलें कि नगर में अतिक्रमण के चलते लोगो का चलना दूभर हो गया था और आये दिन नगर जाम की समस्या से जूझ रहा था। जिसको देखते हुए प्रशासन ने नगर में मुनादी कराकर लोगों से स्वयं अतिक्रमण हटाने की अपील की थी। प्रशासन के मुनादी का प्रभाव अतिक्रमणकारियों पर न पड़ने के बाद मंगलवार को एसडीएम ज्योति सिंह, सीओ अतर सिंह,ईओ बृज किशोर गौड़ फोर्स और बुलडोजर के साथ सड़क पर उतरकर अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू कर दिये। इस दौरान सड़क की पटरियों और नालियों पर हुए अतिक्रमण को बुलडोजर से तोड़ दिया गया। प्रशासन के सड़क पर उतरते देख अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया। इस दौरान नगर के चुंगी चौराहा, फुलखा,अस्पताल,सब्जी मंडी,तहसील,मंगलबाज़ार,सराय सदीगंज और जंघई पड़ाव तक अतिक्रमण हटाया गया। एसड़ीएम ने बताया कि शासन के निर्देश पर पूरे नगर सहित तहसील क्षेत्र के सभी बाज़ारो को अतिक्रमण से मुक्त कराया जा रहा है। इस दौरान नगर में जो लोग नालियों के ऊपर घर का बारजा निकाले है उनको नोटिस भेजा जाएगा और जल्द से जल्द स्वत: बारजा न तोड़ने पर उन लोगो पर भी कार्रवाई की जाएगी।
No comments