सैयद आब्दी चुने गये इंग्लैंड शहर एल्बम्स के नये डिप्टी मेयर | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
शाहगंज तहसील के ग्राम बड़गांव के हैं मूल निवासी
जौनपुर। पूरी दुनिया में शिराजे हिन्द के नाम से विख्यात जौनपुर की एक से बढ़कर एक शख्सियतों ने देश से लेकर दुनिया भर में अपने झंडे गाड़े और उन तमाम अजीम शख्सियतों की लिस्ट में एक और नाम सैयद आब्दी का जुड़ गया है। जिले के शाहगंज तहसील के ग्राम बड़ागांव के रहने वाले सैयद आब्दी उर्फ नफीस हुसैन आब्दी पुत्र स्व. यूसुफ हुसैन आब्दी को इंग्लैंड के एल्बम के शहर में 2022 और 2023 के लिए नया डिप्टी मेयर चुना गया है। गौरतलब हो कि श्री आब्दी के पिता उत्तर प्रदेश शासन के जिला मजिस्ट्रेट रह चुके हैं। श्री आब्दी का परिवार 1975 में लखनऊ शिफ्ट हो गया। उनकी बहन का परिवार और अन्य रिश्तेदार अभी भी वहीं रहते हैं। वह 1980 में यूके चले गए थे और तब से अपने परिवार के साथ वहीं रह रहे हैं। उनके भांजे फैजी ने बताया कि उनके मामा की शिक्षा लखनऊ में शुरू हुई थी। इसके बाद वे दिल्ली और फिर पढ़ने के लिए अलीगढ़ चले गए। उन्होंने अलीगढ़ वि·ाविद्यालय से रसायन विज्ञान में एमएससी किया। इसके बाद 1980 में उन्हें यूके के विदेश मंत्रालय में नौकरी मिल गई। उसी वर्ष, वह अपने परिवार के साथ ब्रिाटेन चले गए। विदेश मंत्रालय में उन्हें कोषागार और प्रधानमंत्री आवास सहित विभिन्न स्थानों पर 30 से अधिक वर्षों तक कार्य करने का अवसर मिला। वह संयुक्त राष्ट्र सहित अन्य देशों में भी पोस्टिंग पाकर सेवा करते रहे। वे सेवानिवृत के बाद राजनीति में आए। सैयद आब्दी 30 साल से अधिक समय से पार्क स्ट्रीट में अपने परिवार के साथ रह रहे हैं। सरकारी सेवा से सेवानिवृत्त होने के बाद वे राजनीति में सक्रिय हो गए और पहले पार्षद बने। इसके बाद उनका सिक्का राजनीति में जम गया और अब वे डिप्टी मेयर जैसे बड़े पद पर पहुंच गए हैं।
No comments