ब्लॉक मुख्यालय पर यूबीआई ने लगाया रिटेल लोन मेला शिविर | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
केराकत,जौनपुर। स्थानीय ब्लॉक मुख्यालय पर यूनियन भागीदारी अभियान के तहत यूनियन बैंक ऑफ़ इण्डिया द्वारा शुक्रवार को रिटेल लोन मेला शिविर लगाया गया। एडीओ आइएसबी अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैंक के कर्मचारियों ने लोन सैंक्शन करने के लिए आमंत्रित किया। सभागार में सफाई कर्मचारी समेत सरकारी कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।कार्यक्रम में बोलते हुए शाखा प्रबंधक अमरेश कुमार ने कहा कि इस अभियान के तहत शासन की तमाम योजनाओं को यूनियन बैंक ग्राहकों को सुविधा उपलब्ध करा रही है। गवर्मेंट एम्प्लाई को पर्सनल लोन, कार लोन व होम लोन बैंक डिस्ट्रीब्यूट कर रही है। नॉन एम्प्लाई भी अटल पेंशन करा करके बुढ़ापे में पेंशन का लाभ ले सकते है। यूनियन बैंक हर तरह के लोन के लिए ग्रामीणों के लिए दरवाज़ा खोल रखा है। एडीओ अशोक कुमार सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत ऋण व किसान क्रेडिट के अन्तर्गत लाभ ले सकते हैं बस जागरूक होने की आवश्यकता है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से कौशल कुमार, अजय कुमार सिंह अध्यक्ष सफाई कर्मचारी संघ, विशाल कर्माकर, रघुवंश यादव, सुरेश यादव समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
No comments