आबादी की जमीन में बन रहे चकरोड को रोकना पड़ा भारी | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
प्रधान व सर्थकों ने अधेड़ को पकड़ पैर पर चढ़ा दिया ट्रैक्टर
खुटहन,जौनपुर। तिसौली गाँव में एक अधेड़ के द्वारा आबादी की जमीन में बनाए जा रहे चकरोड को रोकना बहुत भारी पड़ गया। प्रधान व उसके तीन अन्य समर्थको ने अधेड़ को पकड़ उसके ऊपर ट्रैक्टर चढ़ा दिया। जिससे उसका दायां पैर बुरी तरह से कुचल उठा। मौके पर पहुँची पुलिस उसे उपचार के लिए सीएचसी लायी। जहाँ बेहतर उइलाज के लिए उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। गाँव निवासी घायल 50 वर्षीय महेंद्र गौतम का आरोप है कि ग्राम प्रधान कृष्णचंद्र गौतम के द्वारा उसकी आबादी की जमीन में जबरन चकरोड निकाला जा रहा था। ट्रैक्टर से गिरायी जा रही मिट्टी को देख महेंद्र ने उसका बिरोध कर दिया। आपस में कहासुनी के बाद हाथापाई शुरू हो गई। आरोप है कि तभी प्रधान व उनके तीन अन्य समर्थक उसे पकड़ कर जमीन पर पटक दिए। फिर ट्रैक्टर लाकर उसके पैर पर चढ़ा दिए। वहीं प्रधान कृष्णचंद्र का कहना है कि उन्हें चोट दुर्घटना में लगी है। सभी आरोप बेबुनियाद व निराधार है।
No comments