ईओ ने व्यापारियों संग की बैठक | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
समस्याओं के समाधान का दिया आश्वासन
धर्मापुर,जौनपुर। गौराबादशाहपुर कस्बे में दुकानों के सामने टीन शेड लगाने के लिए प्रशासन ने अनुमति प्रदान कर दी है। हालांकि टीनशेड की लंबाई अधिकतम चार फीट तय की गयी है। जो दुकानें सड़क से सटी हैं। वह टिन शेड नहीं लगा पायेंगे। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रशासक नगर पंचायत हिमांशु नागपाल ने व्यापार मंडल के पदाधिकारियों व व्यापारियों के साथ हुई बैठक में इस बात की घोषणा की। बता दें कि व्यापार मंडल गौराबादशाहपुर के अध्यक्ष लल्लन प्रताप सिंह के नेतृत्व में व्यापारियों ने मंगलवार को जिला मुख्यालय पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रशासक नगर पंचायत हिमांशु नागपाल को एक ज्ञापन सौंपा था। जिसमें कस्बे में चलाये जा रहे अतिक्रमण अभियान पर आपत्ति जताई गयी थी। व्यापारियों का कहना रहा कि टीनशेड पूरी तरह हटा देने से धूप और बारिश में दुकानों में रखे सामानों के खराब होने के साथ ग्राहकों को भी काफी असुविधा हो रही है। इसी सिलसिले में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने नगर पंचायत गौराबादशाहपुर के कार्यालय में व्यापारियों के साथ बैठक करके समस्या का समाधान किया। बैठक में व्यापारियों द्वारा कस्बे की पटिरयों पर इंटरलाकिंग, अधूरी नाली को पूरी करके निकासी की व्यवस्था, बारी मार्ग की खस्ताहाल सड़क की मरम्मत, सुरैला से जौनपुर वाया गौराबादशाहपुर तक रोडवेज की सिटी बस चलाने और आटो चालकों द्वारा मनमाना किराया वसूली का मुद्दा भी उठाया। जिसपर प्रशासक ने सभी समस्याओं के जल्द निराकरण का आ·ाासन दिया। बैठक में व्यापार मंडल अध्यक्ष लल्लन प्रताप सिंह, महामंत्री मुहम्मद इकराम अंसारी, हरेंद्र सिंह, हरिशंकर, राजेन्द्र गुप्त, विजय साहू, आफताब आलम, रामू कश्यप, निखिल सेठ आदि व्यापारी उपस्थित रहे।
No comments