महिला शक्ति केंद्र टीम द्वारा मेगा इवेंट अनंता का हुआ आयोजन | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
मिशन शक्ति 4 के तहत संघर्षरत महिलाओं को किया गया सम्मानित
जौनपुर। मिशन शक्ति 4 के अंतर्गत समाज में बदलाव हेतु प्रयासरत महिलाओं की प्रेरक कहानी मेगा इवेंट अनन्ता के माध्यम से इन महिलाओं के संघर्ष की कहानी समाज को दिखानी है। जिला प्रोबेशन अधिकारी अभय कुमार के निर्देशन में महिला शक्ति केंद्र टीम द्वारा मेगा इवेंट अनन्ता का कार्यक्रम किया गया जिसमें समाज मे संघर्षरत महिलाओं को सम्मानित किया गया। पहली कहानी जनकल्याण आजीविका स्वयं सहायता समूह, ब्लॉक बक्शा की रहने वाली हूंॅ मैं साधना देवी पत्नी जितेंद्र कुमार, मेरा संघर्ष काफी कष्ट भरा था मैं अपने संघर्ष से कभी पीछे नहीं हटी क्योंकि हमें अपनी मेहनत कर्म पर पूर्ण वि·ाास था पैसा न होने के कारण बच्चों की परवरिश में बहुत कठिन होती थी तथा बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ता था इसी बीच मशरु म से संबंधित दयाराम का एक वीडियो देखा, फिर दयाराम का मोबाइल नंबर मिला, उनसे संपर्क करके हमे ट्रेनिंग के बारे में पता चला तो जाकर हम ट्रेनिंग के लिए तैयार हुए फिर हमारी ट्रेनिंग बिहार पूसा में हुई, इसके बाद हम अपने यहां नजदीकी कृषि केंद्र विज्ञान बक्सा के वैज्ञानिक डॉ सुरेश के संपर्क में आकर वहां से भी हमने ट्रेनिंग ली, सुरेश का भी सहयोग रहा। इसके बाद मैंने एक हजार रूपये से मशरूम की शुरु आत की तथा आज मैं 30 दीदियों को अपने साथ लेकर मशरु म का व्यापार कर रही हूं जो कि काफी अच्छा है और जिससे आमदनी हो रही है साथ में 100 दीदियों को ट्रेनिंग भी दे कर तैयार कर चुकी हूं। उत्तर प्रदेश आजीविका मिशन के तहत आज हमारे समूह में जो पैसा आया है उसी पैसे से मैं आगे अपनी रोजगार को बढ़ा रही हूं हमारा सहयोग डीसी ओपी यादव से तथा गुलाब का बहुत बड़ा सहयोग रहा जो कि हमे कार्य करने के लिए प्रेरित किया। ओपी यादव को धन्यवाद देते हैं तथा उत्तर प्रदेश सरकार को भी धन्यवाद देते हैं जो कि एक बेरोजगार को रोजगार का रास्ता दिया। दूसरी कहानी में मां काली स्वयं सहायता समूह, सिंघावल ब्लॉक बदलापुर, पार्वती पत्नी विनय कुमार का कहना है कि मैं उत्तर प्रदेश आजीविका मिशन के तहत समूह से जुड़ी हमारे पास कोई रोजगार नहीं था। मैंने सिलाई तथा ब्यूटी र्पार का कोर्स भी समूह के माध्यम से किया तत्पश्चात उसी से अपने रोजगार को आगे बना रही हूं आज उसी सिलाई और ब्यूटी पाîर की बदौलत मैं दस हजार महीने कमा लेती हूं जिससे मेरे और मेरे परिवार का भरण पोषण चलता है मैं उत्तर प्रदेश सरकार का बहुत बहुत धन्यवाद करती हूँ जो मिशन शक्ति के तहत मुझे आज एक पहचान मिली। तीसरी कहानी जनकल्याण जीविका स्वयं सहायता समूह ब्लॉक बक्सा मैं रेखा देवी पति नरेंद्र मैं पढ़ी-लिखी नहीं हूं मेरे पति भी पढ़े लिखे नहीं हैं ऐसे में तो छोटा-मोटा काम करके जैसे तैसे अपनी जिंदगी का गुजारा करती थी उसी दौरान हमे ऐसे में अध्यक्ष साधना दीदी ने मुझे अपने समूह में जोड़ा और मुझे मशरूम उत्पादन वाले अपने फार्म में काम दिया और समूह से पैसा निकाल कर बकरी पालन का प्रोत्साहन दिया तब मैं इस कार्य को करने लगी और इससे मेरी आमदनी भी होने लगी हमारा समूह मेरे लिए एक वरदान है तथा हम धन्यवाद देते हैं। साधना दीदी का जो मुझे समूह के माध्यम से एक रास्ता दिखाया धन्यवाद और उत्तर प्रदेश सरकार का जिसने मुझे इस लायक बनाया कि मैं आज स्वयं के पैरों पर खड़ी होकर आत्मनिर्भर बनके अपने परिवार को एक अच्छे समाज की धारा में लाकर जीवन यापन करवा रही हूं। मिशन शक्ति कार्यक्रम अनन्ता के माध्यम से महिला शक्ति केंद्र की टीम द्वारा ऐसी महिलाओं को सम्मानित करके उन्हें प्रेरित किया गया, जिससे समाज मे अन्य महिलाएं भी आगे आकर आत्मनिर्भर बने।
No comments