तमंचा संग एक गिरफ्तार | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
खेतासराय,जौनपुर। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत स्थानीय थाने की पुलिस ने मंगलवार की रात्र बारा मोड़ के पास एक आरोपित को तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। पकड़ा गया आरोपित गोवध निवारण अधिनियम में वांछित था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चालान न्यायालय भेज दिया। थानाध्यक्ष यजुवेंद्र कुमार सिंह के अनुसार वह हमराह उप निरीक्षक राजेश कुमार मिश्र, हेड कांस्टेबल रंजन कुमार सिंह, बरमे·ार यादव के साथ रात्रि लगभग सवा नौ बजे बारा मोड़ पर चेकिंग कर रहे थे। तभी एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया। उसे पकड़ने के बाद उसने पूछताछ में अपना नाम परवेज आलम उर्फ बबलू पुत्र शब्बीर निवासी बाराकला बताया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक तमंचा मय कारतूस बरामद हुआ।
No comments