लोगों ने उत्साहपूर्वक मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
फरीदुल हक कॉलेज में किया गया योगाभ्यास
खेतासराय/शाहगंज/बख्शा,जौनपुर। योग मनुष्य के तन और मन को फिट करता है तथा समस्त मानसिक विकार को दूर करता है। व्यक्ति के जीवन में योग का विशेष महत्व है। योग से मनुष्य को निरोग करता है। लेकिन एक दिन मात्र योग करने से नहीं होता है। इसको जीवन में उतारना चाहिए और नित्य सुबह करना चाहिए। उक्त बातें अन्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोंधी चिकित्साधिकारी डॉ. रमेशचंद्रा ने कही। जहां पर पीएचसी सोंधी के स्टाफ के साथ योग के विभिन्न आसान किये गए। वही क्षेत्र स्थित शाहापुर स्थित विद्यालय में योग गुरु गजेंद्र पाण्डेय द्वारा योगभ्यास कराया गया। उन्होंने योग के बारे में लोगों को विस्तार से बताया और जीवन मे योग से होने फायदों के बारे में बताते हुए लोगों से जीवन में योग करने की आदत डालने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने इस अवसर पर विभिन्न प्रकार के योग को कराया। इस दौरान सोंधी ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अजय सिंह, मण्डल अध्यक्ष धर्मेंद्र मिश्रा, सभासद मनीष कुमार गुप्ता, विक्की गुप्ता, अनिल प्रजापति, आदि लोगों ने योग में शामिल होकर योग्याभ्यास किया। शाहगंज संवाददाता के अनुसार क्षेत्र के तालीमाबाद सबरहद स्थित फरीदुल हक मेमोरियल पीजी कॉलेज में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ अमित कुमार गुप्ता के निर्देशन में योग प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र/छात्राएं एवं शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर प्रतिभागियों को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ तबरेज़ आलम ने सम्बोधित करते हुए कहा के योग न केवल हमारे मन मस्तिष्क एवं शरीर को चुस्त दुरूस्त रखता है बल्कि यह हमें हमारे गौरवपूर्ण अतीत के दशर््ान करवाता है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में डॉ शिव प्रसाद यादव, सूर्य प्रकाश यादव, अखिलेश कुमार, सुनीता यादव सहित अन्य शिक्षक एवं छात्र/छात्राओ ने बड़े ही उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। बख्शा संवाददाता के अनुसार स्थानीय क्षेत्र में सभी सरकार एवं गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों में योग दिवस के अवसर पर अध्यापकों एवं विद्यार्थियों के साथ ग्रामीणों ने भी प्रतिभाग किया। प्राथमिक विद्यालय कर्तिहा पर ग्राम प्रधान कासिद अली के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीणोंे के अलावा प्रधानाध्यापक हसन अकबर खान, सहायक अध्यापक रामानंद यादव, सुमन यादव, सुहैल असगर खान, शिक्षा मित्र रीता यादव व रमेश यादव ने विद्यार्थियों के साथ योग किया।
No comments