मुख्यमंंत्री के सुशासन का प्रतीक हथियार है बुल्डोजर:पुष्पेंद्र सिंह | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
मुख्यमंत्री योगी के जन्मदिन पर यथार्थ गीता का हुआ पाठ,वितरण
समाजसेवी ने योगी बाबा के जन्म दिवस पर पौधरोपण भी किया
जौनपुर। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में 37 वर्ष बाद भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक विजय के महानायक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्मदिवस पर भाजपा के युवा नेता एवं समाजसेवी पुष्पेंद्र ने रविवार को ग्रामसभा करियांव-मीरगंज स्थित अपने कैम्प कार्यालय गंगा-यमुना सदन परिसर में समारोह आयोजित किया। इस अवसर पर कोरोना नियमों का भी विशेष ध्यान रखा गया।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु हेतु संत शिरोमणि गुरु देव स्वामी अड़गड़ानंदजी महाराज की कालजयी कृति यथार्थ गीता का पाठ भी कोतवलिया डीहबाबा के ब्राह्मचारी संत उमेश महराज के श्रीमुख से किया गया। जन्मदिवस कार्यक्रम को सम्बोधित करते पुष्पेन्द्र सिंह ने क्राइम और करप्शन पर मुख्यमंत्री योगी की जीरो टोल्लरेंस नीति की जमकर तारीफ़ की कहा कि जैसे महापुरु षों के प्रिय हथियार श्री रामचंद्र का धनुष, भोलेनाथ का त्रिशूल, श्री कृष्ण का सुदशर््ान चक्र, बलराम जी का हल, परशुरामजी का फरसा और भीम का गदा था ठीक उसी तरह आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज के सुशासन का प्रतीक हथियार बुलडोजर है,जिससे बिना किसी भेदभाव के दुर्दांत अपराधियों -भूमाफियाओं की अवैध सम्पत्ति और काली कमाई पर लगातार प्रहार कर रहे हैं।कार्रवाही से आम जनता ख़्ाुश है और समाज की बहन-बेटियाँ सुरक्षित। अतिक्रमणकारियों और गुण्डे- माफियाओं के ख़्िालाफ़ निर्णायक बुलडोजर की कार्यवाही से सरकार के ख़्ाज़ाने में लगातार राशि भी जमा हो रही है जिसे जनिहत में योगी सरकार खर्च कर रही है।
कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वै·िाक महामारी के दौरान अपने पिता की मृत्यु पर मुखाग्नि देने व अंत्येष्टि तक में शामिल होने उत्तराखण्ड नहीं गये बल्कि उस वक्त अपना राजधर्म निभाया। प्रदेश की 24करोड़ जनता को ही अपना परिवार मानने वाले मुख्यमंत्री योगी लगभग 28 वर्ष बाद पिछले हफ़्ते अपनी 84वर्षीय ममतामयी बुजुर्ग माँ श्रीमती सावित्री देवी बिष्ट से उत्तराखण्ड जाकर स्नेहिल -आत्मीय भेंट कर पाए थे। भाजपा नेता ने इस अवसर पर कहा कि उत्तर प्रदेश के स्वर्णिम काल के मुख्यमंत्री योगी महाराज ने शिला पूजन कर श्री रामजन्मभूमि मंदिर के गर्भगृह निर्माण हेतु प्रथम र्इंट रखकर कार्य का शुभारंभ कर पूरे प्रदेश को गौरान्वित किया है। हम यूपी वाले बहुत लकी हैं,जो हमें अभिभावक स्वरूप एक कर्मयोगी मुख्यमंत्री मिले हैं। पुष्पेन्द्र सिंह ने मुख्यमंत्री के जन्मदिन विशेष पर स्थानीय लोगों के साथ मिलकर पौधरोपण भी किया और मानव धर्म शास्त्र ''यथार्थ गीता"" का वितरण भी। इस मौके पर प्रदेश सरकार के पूर्व निदेशक गिरिजा शंकर तिवारी,भाजपा मीरगंज मंडल अध्यक्ष नारायण सेठ,सर्वोदय विद्यापीठ के प्रधानाचार्य डॉक्टर संतोष सिंह,समाजसेवी अन्ना,राजेश सिंह,व्यापार मण्डल के अवधेश गुप्ता समेत करियांव गाँव की प्रधान आशा किन्नर भी मौजूद रहीं। मुफ्तीगंज संवाददाता के अनुसार उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ के 50वे जन्म दिन पर बधाई सन्देश एवम शुभकामनादेने वालो का तांता लगा हुआ है। वे 19 मार्च 2017 को प्रदेश विधान सभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की बड़ी जीत के साथ 21वे मुख्य मन्त्री पद की शपथ ली पुन: 2022 में दोबारा जीतकर एक रिकार्ड बनाया ।इनका मूल नाम अजय सिंह विष्ट है ये हिन्दू युवाओं के सामाजिक ,सांस्कृतिक और राष्ट्रवादी समूह हिन्दू वाहिनी के संस्थापक भी है। इनकी छवि एक प्रखर राष्ट्रवादी नेता की है । बधाई देने वालो में राम चन्द्र राय ,कृष्णानन्द राय ,आलोक राय , सदानन्द राय , शिव शंकर राय ,अजीत राय उर्फ चुन मून राय ,त्रिभुवन राय ,सुरेश राय ,अरु ण राय , शम्भू नाथ राय ,सोनिया गिरी मौजूद रहे।
No comments