ट्रक की चपेट में आने से छात्र की मौत | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
महराजगंज,जौनपुर। कोचिंग जा रहे हैं बाइक सवार एक छात्र की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल बाइक चला रहे व्यक्ति का इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार महराजगंज थाना क्षेत्र के चरियांही निवासी अभिनव (18 वर्ष) पुत्र दिनेश यादव बदलापुर स्थित एनपीएस स्कूल में कक्षा 12 का छात्र है। वह कोचिंग करने बदलापुर जा रहा था। महराजगंज राजाबाजार मार्ग स्थित चरियांही मोड़ पर अपनी साइकिल रखकर बाइक सवार से लिफ्ट मांगा तो महराजगंज थाना क्षेत्र के बसहरा निवासी गोविंदा उसे अपनी बाइक पर बैठाकर बदलापुर जा रहा था। जैसे ही वह प्रयागराज शाहगंज मार्ग स्थित लमहन पुलिया के पास पहुंचे विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही छात्र अभिनव की मौत हो गई। जबकि गोविंदा गंभीर रूप घायल हो गया। मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी हरीश चंद्र सिंह ने घायल गोविंदा को इलाज के लिए सीएचसी मराजगंज भिजवाया। जहां से बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष महराजगंज संतोष शुक्ला ने शव एवं बाइक को कब्जे में ले लिया। दुर्घटना करने वाला ट्रक ड्राइवर ट्रक छोड़कर फरार हो गया था। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया।
No comments