भड़काऊ पोस्ट डालने वाले तीन गिरफ्तार,एक फरार | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
शाहगंज,जौनपुर। देशभर में अग्निवीर योजना को लेकर चल रहे बवाल के बीच प्रदशर््ान को लेकर भड़काऊ पोस्ट डालने पर कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र के दो अलग-अलग गांव के चार युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है जिनमें से तीन को गिरफ्तार करके सोमवार को जेल भेज दिया गया। रविवार को सोशल मीडिया व्हाट्सएप पर एक पोस्ट डाली गई जिसमें क्षेत्र में अग्निवीर के मामले को लेकर प्रदशर््ान करने की चेतावनी दी गई थी। इस मामले को संज्ञान में आते ही प्रशासन सतर्क हो गया और शाम तक चार युवकों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ कोतवाली पुलिस ने संबंधित धारा 147,188,353,336,504,506,एवं 7सी एल ए एक्ट की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया। पुलिस ने तीन आरोपी राजकुमार पुत्र पन्नालाल निवासी ताखा पूरब, अजीत यादव पुत्र विक्रमाजीत व विकास यादव पुत्र पृथ्वी चंद निवासी कछरा शाहगंज को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया। एक अन्य आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से बाहर बताया जा रहा है।
No comments