मरीजों के साथ उपचार में लापरवाही बर्दाश्त नहीं:उप मुख्यमंत्री | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
अस्पताल में साफ सफाई न होने पर जताई नाराजगी
उप मुख्यमंत्री ने सीएचसी का किया औचक निरीक्षण
जलालपुर,जौनपुर। उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने गुरूवार को जनपद के जलालपुर सीएचसी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कई स्थानों पर कमियां पाये जाने के चलते उन्होंने नाराजगी जताते हुए चिकित्सकों से तत्काल कमियों को दूर करते हुए मरीजों को पूरी सुविधा मुहैया कराने का निर्देश दिया। अस्पताल में मरीजों के न पाये जाने पर भी उन्होंने नाराजगी जताई। चिकित्सकों को हिदायत दी कि किसी भी प्रकार की लापरवाही अक्षम्य होगी और उपचार के लिए आने वाले मरीजों को अस्पताल से ही दवार्इंया मुहैया कराई जायेगीं। निरीक्षण के दौरान उप मुख्यमंत्री द्वारा पूछा गया कि यहां कितने बेड का अस्पताल है जिसपर चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया कि यहां 30 बेड का अस्पताल है और इमरजेंसी के लिए एक बेड संरक्षित किया गया है। इस दौरान उन्होंने कोरोना के मरीजों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने एनआईसीयू कक्ष का निरीक्षण किया और चिकित्सा अधिकारी से नाराजगी व्यक्त कर करते हुए कहा कि मरीजों को सुविधाएं दी जाएं। इस दौरान उन्होंने विभिन्न वार्डों एवं शौचालय का निरीक्षण किया और बेड पर धूल होने तथा साफ-सफाई न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए चिकित्सा अधिकारी पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की और निर्देशित किया कि भविष्य में इस तरह की समस्या नही होनी चाहिए और अस्पताल में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाये। साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि समस्त कर्मचारी/अधिकारी अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करें, अन्यथा की स्थिति में कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। अस्पतालों की दीवारों पर लिखे हुए दिशा निर्देश को ध्यान पूर्वक देखा और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
No comments