कार व डीजे वाहन में टक्कर | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
बदलापुर,जौनपुर। क्षेत्रके बाईपास हाइवे पर मंगलवार की देर रात तेज रफ्तार कार व डीजे की बरौली कुटी के ठीक सामने सरोखनपुर बटौवा पुरवा में जोरदार टक्कर हो गई। जिसमे दोनो वाहन मै बैठे लोगो को चोटें आई। बताते चले कि मंगलवार की रात एक बजे धनश्यापुर से डीजे बजा कर बाहन स्वामी अपने घर लालगंज बाजार थाना सिंगरामऊ जा रहा था। आरोप है कि डीजे अपनी साईड छोड़ कर गलत साइड से जा रहा था जबकि कार की रफ्तार तेज थी। जिससे दोनो की जोरदार टक्कर हो गई। जिसके चलते दोनो वाहनो के परखच्चे उड़ गये।
No comments