लड़की के परिवार वालों ने अस्पताल में किया हंगामा | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
पुलिस मेडिकल मुआयना कराने पहुंची थी महिला अस्पताल
जौनपुर। जिला महिला अस्पताल में एक लड़की के परिवार वालों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा उसम समय खड़ा कर दिया जब पुलिस उसे मेडिकल मुआयना कराने के लिए जिला महिला अस्पताल लायी थी। जानकारी के अनुसार 6 माह पूर्व एक लड़की अपने प्रेमी के साथ घर से फरार हो गई थी। जिससे नाराज होकर लड़की के परिवार वालों ने लड़के के खिलाफ बरसठी थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया था। पुलिस के दबाव को देखते हुए लड़के ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया और वह फिलहाल जेल में है। शनिवार को जब पुलिस लड़की का मेडिकल मुआयना कराने जिला अस्पताल पहुंची तो लड़की की मां और उसके साथियों से हाथापाई हो गई। लड़की ब्रााह्मण है उसका प्रेमी अनुसूचित जाति का है ऐसे में पीडि़त परिवार इस शादी के लिए राजी नहीं था। फिलहाल मौके पर पुलिस ने किसी तरह समझा बुझाकर पर पीडि़त लड़की का मेडिकल मुआयना कराया।
No comments