रेलवे ट्रैक के पास मिला युवक का शव, हत्या की आशंका | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
शाहगंज,जौनपुर। आजाद रेलवे क्रासिंग से दो सौ मीटर पहले शाहगंज की ओर रेल पटरी के पास युवक का सिर कटा शव मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के मुताबिक युवक मानसिक रूप से बीमार बताया जाता है। रेलवे लाइन की तरफ से गुजर रहे राहगीरों ने ट्रैक के पास धड़ से अलग हुए सिर को देखा तो हड़कंप मच गया। मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई। किसी ने घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। जेब में मिली डायरी से मृतक की पहचान राय साहब निषाद (27) पुत्र राम धनी निवासी लालपुर थाना जलालपुर के रूप में हुई। पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को देते हुए आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले में प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार आर्य ने बताया कि युवक ने आत्महत्या की है। परिवार के लोगों से बात हुई। परिजनो ने उसे मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया।
No comments