बाइक सवार बदमाश मोबाइल लूट कर फरार | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
सुइथाकलां,जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के अखण्ड नगर-त्रिकौलिया मार्ग पर काजीपुर गांव के समीप बाइक सवार तीन बदमाशों ने घर लौट रहे युवक से मारपीट करके मोबाइल छीन कर फरार हो गए। जानकारी के अनुसार सरपतहां थाना क्षेत्र के काजीपुर मनीराम प्रजापति पेशे से अध्यापक है। शुक्रवार को नौ बजे बाइक से जमुनियां की ओर से गांव लौट रहे थे। जैसे ही वे गांव के समीप पहुंचे तो बाइक सवार तीन बदमाशों ने उनकी बाइक रु कवा ली और गालीगलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर बदमाशों ने मारपीट कर मोबाइल लूट कर फरार हो गये। घटना के संदर्भ में सरायमोहिउद्दीनपुर चौकी प्रभारी रामदवर यादव ने बताया कि पीडि़त द्वारा अभी कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने के बाद उसके आधार पर उचित कार्रवाई की जायेगी।
No comments