पतंजलि योग समिति ने किया अमृत योग शिविर का शुभारंभ | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
शाहगंज,जौनपुर। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में सोमवार प्रात: पांच बजे से शाहपंजा मोहल्ला स्थित उत्सव वाटिका प्रांगण में अमृत योग शिविर का शुभारंभ किया गया। शिविर का शुभारंभ पूर्व चेयरमैन ओम प्रकाश जायसवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। शिविर के पहले दिन योगाभ्यास योगी वीरेंद्र यादव वीरू द्वारा कराया गया। कार्यक्रम में अपने संबोधन में पूर्व चेयरमैन ओम प्रकाश जायसवाल ने शिविर में लोगों की भागीदारी सुनिश्चित कराने और शिविर को सफल बनाने का आह्वान किया। उपस्थित अन्य योगी साधकों ने योग के महत्व पर प्रकाश डाला और बताया कि पहले हम लोग योग को अपनाते हैं। जब योग हमें अपना लेता है तो हमारे सभी शारीरिक मानसिक कष्टों का निवारण हो जाता है। शिविर में अधिक संख्या में महिलाओं ने भी भाग लिया। यह शिविर 21 जून तक चलेगा और अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के पश्चात समाप्त होगा। इस अवसर पर अनिल मोदनवाल, शिव कुमार यादव, सतीश मोदनवाल समेत तमाम योग साधक मौजूद रहे।
No comments