पड़ोसी युवक पर किशोरी को भगा ले जाने का लगा आरोप | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
कमीरपट्टी गांव की महिला ने थाने पर दी तहरीर
जौनपुर। मडि़याहं थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कमीरपट्टी की एक महिला इसराजी देवी पत्नी दिनेश प्रजापति की सोलह वर्षीया पुत्री सपना को पड़ोसी युवक शकील पुत्र अज्ञात निवासी रामनगर थाना मडि़याहू पर बहका व फुसला कर घर से भगा ले जाने का आरोप लगाया है। जिसके सम्बन्ध में इसराजी देवी ने मडि़यांहू थाना में 16 जून 2022 को तहरीर दिया है, लेकिन मडि़यांहू पुलिस की पहुंच से सोलह वर्षीय नबालिक सपना को भगाने वाला युवक अभी तक दूर है, वहीं तहरीर मिलने के बावजूद न तो थाना पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया है और न ही उक्त बच्ची का पता लगा सकी है। अपनी बच्ची की खोजबीन के लिए दर दर भटकते पिता को जब थाना पुलिस से कोई मदद मिलती नहीं दिखाई दी तो पीडि़त पिता ने जिले के नेता व पत्रकारों से मदद की गुहार लगाई है। बताते चले की सपना के पिता 12 जून 2022 को किसी काम से घर से बाहर गए हुए थे और उसकी माँ कंही पूजापाठ के कार्यक्रम में शामिल होने गई थी जब सपना की मां घर आयी ये पता चला की उसके बाकी बच्चे घर पर मौजूद थे लेकिन सोलह वर्षीया सपना घर पर नहीं थी। माता पिता द्वारा सपना को काफी खोजबीन के बाद सपना की मां द्वारा मडि़यांहू थाना में गुमशुदगी की तहरीर देने के पश्चात भी नबालिक बच्ची के माता पिता अपनी बच्ची की खोजबीन में दो दिनों तक बस स्टाप, रेलवे स्टेशन व सभी रिश्तेदारी में खोजबीन करने में जुटे रहे, लेकिन सपना का कहीं पता नहीं चला की वह कहाँ गई। उसी बीच गांव के लोगों द्वारा बताया गया की सपना को शकील के साथ जाते देखा गया है जिसके बाद इसराजी देवी के होश उड़ गए और 16 जून को पुन: मडि़यांहू थाना में बदहवास हालत में पहुँच कर अपनी नाबालिग बच्ची को बहका फुसला कर घर से भगाने का पड़ोसी गांव के युवक शकील के खिलाफ थाने में तहरीर दिया की मेरी बच्ची के साथ किसी अनहोनी की आशंका सता रही है। नाबालिग सपना के पिता दिनेश ने बताया की थाने पर उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
No comments