गर्भवती ने एंबुलेंस में बच्चे को दिया जन्म | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। मडि़याहूं थाना क्षेत्र के नदियोंपट्टी गांव निवासी एक प्रसूता को शनिवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मडि़याहूं ले जाते समय रास्ते में ही प्रसव पीड़ा बढ़ने पर पीएमटी ने एंबुलेंस में ही महिला का प्रसव कराया। जहां महिला ने बच्चे को जन्म दिया है। जच्चा बच्चा मडि़याहूं पीएचसी ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार नदियोंपट्टी की अर्चना पटेल पत्नी अजय कुमार गर्भवती थी। शनिवार को प्रसव पीड़ा आने पर परिजनों ने 108 नंबर पर कॉल कर एंबुलेंस को बुलवाया। एमरजैंसी मेडिकल टेक्निशियन रोहित कुमार के साथ चालक राज बहादुर यादव एंबुलेंस लेकर प्रसूता के घर पहुंचे परिजनों के साथ प्रसूता को एंबुलेंस से लेकर मडि़याहूं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया जा रहा था कि रास्ते में ही महिला को प्रसव पीड़ा बढ़ने और हालत बिगड़ने लगी। ऐसे में चालक राज बहादुर यादव ने एंबुलेंस को रोक दीया और एंबुलेंस में तैनात ईएमटी रोहित कुमार ने महिला को सुरक्षित प्रसव कराया प्रसव के बाद महिला व नवजात को मडि़याहूं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाकर प्राथमिक उपचार कर कराया गया। सुरक्षित प्रसव पर परिजनों ने एंबुलेंस कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
No comments