दुधौड़ा रेलवे स्टेशन पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर नि:शुल्क योग कक्षा आयोजित | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
योग अपनाने की दिलाई गई शपथ
कृष्णा सिंह
पतरही, जौनपुर।स्थानीय क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोपा में स्थित दुधौड़ा रेलवे पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पंतजलि योगपीठ के मार्गदर्शन में संचालित निशुल्क योग कक्षा हुई आयोजित।बता दें कि योग शिक्षक कंचन राजभर के उपस्थिति में ग्रामवासियों ने योग किया।योग में प्राणायाम समेत अन्य योगासन किए गए.योग शिक्षक कंचन राजभर ने योग के फायदों के साथ लाइफस्टाइल में यह कैसे उपयोगी हो सकता है योग से होने वाले फायदों को विस्तृत रूप से समझाया और लोगों को योग अपनाने की दिलाई शपथ।गौरतलब हो कि ग्राम पंचायत कोपा के पंकज सिंह, आशा सिंह,राहुल सिंह,चन्दन जायसवाल,ग्राम प्रधान चन्द्रकेश जायसवाल सहित दुधौड़ा,बहिरी, रेहारी,चांदेपुर,पड़रक्षाकोट, बिसौरी,बिरीबारी में ग्रामवासियों ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर अपने घर पर एवं योग शिविर में परिवार के साथ योग किया और स्वस्थ रहने की शपथ ली।
No comments