अनियंत्रित बोलेरो जेसीबी से टकराई, चालक की मौत | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
लखनऊ-बलिया राजमार्ग स्थित रूधौली बाजार में हुआ हादसा
सुइथाकला,जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के रूधौली बाजार स्थित भारत गैस एजेंसी के पास हुए भीषण सड़क हादसे में बोलेरो चालक की मौके पर हीं मौत हो गई जबकि बोलेरो पर सवार अन्य तीन युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए। घटना मंगलवार रात 10 बजे की है। जानकारी के अनुसार सुल्तानपुर जनपद के कादीपुर कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित कालिकापुर गांव निवासी अमित यादव तीन लोगो के साथ बोलेरो यूपी 44 बी.एच.0883 से सौरइया गांव गये थे,वहां से लौटते समय लखनऊ-बलिया राजमार्ग स्थित रूधौली बाजार में खड़ी ट्रक से आगे निकले कि सड़क के किनारे मिट्टी गिरा रही जेसीबी से बोलेरो की टक्कर हो गई।टक्कर इतनी तेज थी कि बोलेरो का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई।सूचना मिलते हीं थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह मय फोर्स मौके पर पहुंच गए।काफी मशक्कत के बाद बोलेरो में फंसे चारों युवकों को बाहर निकाला गया,जिसमें घटनास्थल पर हीं चालक अमित यादव (20) पुत्र लालजी यादव की मौत हो चुकी थी। तीन अन्य घायलों में कालिकापुर निवासी अवधेश यादव पुत्र सन्त राम,आयुष उर्फ राज पुत्र बाबूराम व हमजापुर पठान निवासी सर्वेश पुत्र राम सहाय को उपचार हेतु पुलिस द्वारा सरकारी एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुइथाकला भेजकर परिजनों को घटना की जानकारी दी गई। सूचना मिलते हीं परिजन रोते बिलखते मौके पर पहुंच गये। चिकित्सको ने सभी घायलों की स्थिति नाजुक देखकर उन्हे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।घायलों में आयुष व सर्वेश का इलाज शाहगंज स्थित निजी अस्पताल में चल रहा है,जबकि गम्भीर स्थिति देखकर चिकित्सकों ने अवधेश को ट्रामा सेन्टर बी.एच.यू.के लिए रेफर कर दिया। घटना के सम्बन्ध में मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने जे.सी.बी. चालक (अज्ञात) के खिलाफ सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करने के उपरांत शव को अन्त्त्यपरीक्षण के लिए भेज दिया।
No comments