लड़की के भाईयों ने प्रेमी को उतारा था मौत के घाट | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
हत्या में प्रयुक्त लोहे की छड़ के साथ तीन को किया गिरफ्तार
जौनपुर। थाना जलालपुर पुलिस द्वारा 10 जून को मिले युवक के शव की शिनाख्त के बाद थाने में दर्ज हत्या के मामले का पर्दाफाश करते हुए तीन लोगों क ो गिरफ्तार करने का दावाा किया है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त लोहे की छड़, मोटरसाइकिल को भी बरामद किया है। उक्त घटना की त्वरित खुलासा व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी ने टीम गठित किया था जिसपर मंगलवार को जलालपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर जलालपुर चौराहे से हत्या कारित करने वाले तीन अभियुक्तों को मय आलाकत्ल व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग की बात सामने आयी। लड़की मृतक मुकेश बिंद के गाँव की थी जिसकी किसी और से शादी 6 जून को हुयी लेकिन मृतक शादी के बाद भी लड़की से सम्पर्क करने की कोशिश करता रहा, जिस कारण लड़की के भाईयो ने मुकेश बिंद को मारने का प्लान बनाया। मुकेश को घटनास्थल लाने के लिए मुकेश के दोस्त लकी को कहा गया। लकी मुकेश को अपने दोस्त अरविंद बिंद के साथ घटनास्थल लाया जहां लड़की के भाई नितेश बिंद व दिनेश बिंद और उनके दोस्त रोशन बिंद पहले से मौजूद थे। इन 5 लोगों ने मिल कर घटना को अंजाम दिया है। गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल दो लोहे की छड़ को बरामद किया गया है।
No comments