विभिन्न मामलों मे वांछित चार अभियुक्त गिरफ्तार | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
तीन मोटरसाइकिल, दो तमंचा व कारतूस बरामद
सुजानगंज,जौनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय साहनी के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरु द्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी बदलापुर के मार्गदशर््ान में थाना प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में चलाये गये सघन अभियान के तहत महाराजगंज पुलिस एवं सुजानगंज पुलिस के संयुक्त अभियान में मुखबिर की सूचना पर चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार एकहुआ बाजार स्थित तिराहे से मुखबिर की सूचना पर राजकुमार पांडे पुत्र राजेंद्र प्रसाद पांडे निवासी गोविंद दास पुर थाना मुंगरा बादशाहपुर ,बृजेश कुमार पुत्र इंद्रपाल वर्मा निवासी पृथ्वी गंज बाजार पट्टी जिला प्रतापगढ़, विवेक कुमार गौतम पुत्र तेज बहादुर निवासी बनबीरपुर सुजानगंज, सूरज कुमार गौतम पुत्र राम अजोर निवासी बंसी पट्टी थाना पट्टी प्रतापगढ़ को चोरी की तीन मोटरसाइकिल दो तमंचा एवं दो कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष महाराजगंज संतोष शुक्ला अपने हमराहिओं सहित तथा थानाध्यक्ष सुजानगंज कृष्ण कुमार सिंह मय हमराही संयुक्त टीम द्वारा उपरोक्त अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
No comments