सात लोगों पर मारपीट का मुकदमा दर्ज | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
तेजी बाजार,जौनपुर। पड़ोसियों के बीच हुई मारपीट के मामले में घायल की तहरीर पर पुलिस ने सात लोगों के विरु द्ध मारपीट संबंधी विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार बक्शा थाना क्षेत्र के सरौली निवासी महाबल प्रजापति के घर 30 मई को चौथ का कार्यक्रम था। बहू की विदाई के बाद रात लगभग साढ़े नौ बजे मामूली वाद विवाद पर पड़ोसियों रामजीत प्रजापति आदि से हुई मारपीट के कारण 8 घायल हो गए थे। जिसमे वृद्धा शकुंतला देवी का इलाज बीएचयू स्थित ट्रामा सेंटर में जबकि मनीष और महाबल का इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है। इस संदर्भ में घायल महावल प्रजापति की तहरीर पर पुलिस ने बक्शा थाना क्षेत्र के सरौली निवासी अमित कुमार प्रजापति, शशिकांत, अजीत कुमार,दीपक, रामरतन, रामजीत, अरूण कुमार व पिता-पुत्र सहित सात लोगों पर मारपीट संबंधी विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
No comments