नशे में धुत युवकों ने पुलिस चौकी पर किया बवाल | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
पुलिस ने आरोपी युवकों को किया गिरफ्तार
सुइथाकला,जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के सरायमोहिऊद्दीनपुर पुलिस चौकी पर बीती रात दो युवकों द्वारा गाली गलौज करने के मामले में पुलिस ने आरोपी दोनों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालान न्यायालय भेज दिया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के जहरूद्दीनपुर गांव निवासी सतीश गुप्ता पुत्र असरफी लाल की बाइक स्थानीय पुलिस द्वारा कागजात के अभाव में सीज कर दी गयी थी, जिसे लेकर वह शुक्रवार की रात शराब के नशे में धुत पुलिस चौकी पहुंच कर पुलिस वालों को गाली गलौज देना शुरू कर दिया। मौके पर मौजूद आरक्षी अनुराग सिंह ने डांट डपट कर उसे हटाया। कुछ देर बाद वह अपने चाचा झगड़ू राम गुप्ता के साथ फिर चौकी पर पहुंच कर बवाल करना शुरू कर दिया। तांडव से परेशान होकर पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया। मामले में चौकी प्रभारी आरडी यादव की तहरीर पर दोनों के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान न्यायालय भेज दिया।
अभद्रता के आरोप में शिक्षक व कबाड़ी पर मुकदमा दर्ज
सुइथाकलां,जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के सरायमोहिउद्दीनपुर पुलिस चौकी पर शुक्रवार देर रात 9 बजे शराब के नशे में उत्पात मचाना एक कबाड़ी व पेशे से शिक्षक उसके चाचा को भारी पड़ गया। पुलिस ने सरकारी कार्य मे बाधा, आरक्षियों को गाली-गलौज तथा जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया। जानकारी के अनुसार खानपुर चौरवा निवासी सतीश गुप्ता कबाड़ का व्यवसाय करता है। कुछ दिनों पहले पुलिस ने उसके दुकान पर छापा मारकर दो संदिग्ध बाइकें बरामद की थीं। जिसमें से एक बाइक के कागजात आदि उपलब्ध कराने के बाद पुलिस ने उसे छोड़ दिया किंतु जब दूसरी बाइक का कोई कागजात नहीं मिला तो पुलिस ने उसे सीज कर दिया। इसके बाद वे दोनों बाइकों को छुड़ाने का भरसक प्रयास करते रहे लेकिन सफलता नहीं मिली। आरोप है कि इसी बात को लेकर रात दस बजे शराब के नशे में सतीश व उसके पेशे से शिक्षक चाचा झगड़ू राम गुप्ता डंडा आदि लेकर चौकी पर पहुंचे और वहां मौजूद सुरक्षा गार्डों तथा आरक्षियों को गाली-गलौज देते हुए देख लेने की धमकी देने लगे। यह जानकारी जब चौकी प्रभारी राम दवर यादव तथा थाना प्रभारी संजय सिंह को हुई तो उन्होंने तत्काल दोनों को हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
No comments