मिशन शक्ति के तत्वाधान में शहीद दिवस का हुआ आयोजन | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
मुफ्तीगंज,जौनपुर। शुक्रवार को डॉ राम मनोहर लोहिया राजकीय महाविद्यालय में आजादी का अमृत महोत्सव एवं मिशन शक्ति के संयुक्त तत्वाधान में शहीदी दिवस पर 1857 की क्रांति में वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की भूमिका पर एक व्याख्यान माला का आयोजन महाविद्यालय के हाल में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि सीएचसी मुफ्तीगंज के अधीक्षक डॉ श्रवण कुमार यादव ने अपने सम्बोधन में वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई की बीरता और कुशल नेतृत्व के बारे में बच्चो को विस्त्रित रूप से बताया। खूब लड़ी मर्दानी वो तो झांसी वाली रानी थी। विशिष्ठ अतिथि मनोज ,प्रचार्य जय प्रकाश पाठक,प्राध्यापक डॉ अजीत कुमार मिश्र ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर पत्रकार पंकज राय, धीरज सोनी ,मंगला प्रसाद यादव,अजय सिंह, मनोज कुमार ,अखिलेश ,अजीत कुमार आदि लोगों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन नोडल अधिकारी डॉ प्रतिमा सिंह ने किया। कार्यक्रम का समापन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जयप्रकाश पाठक ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित कर किया।
No comments