सड़क दुर्घटना में घायल बालक की इलाज के दौरान मौत | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
बक्शा,जौनपुर। स्थानीय बाजार के समीप राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर बीते 9 मई की देर रात्री बारातियों से भरी जीप व कंटेनर की टक्कर में गम्भीर रूप से घायल 9 वर्षीय नीलेश निषाद पुत्र श्यामू निषाद की बीएचयू में शुक्रवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजन शव लेकर थाने पहुँचे जहां पुलिस ने शव को मेडिकल के लिए भेज दिया। बक्शा थाना क्षेत्र के खुंशापुर गांव निवासी अमरू निषाद के बेटे की शादी सरायख्वाजा थाना क्षेत्र बैजारामपुर गया था। रात्रि खाना खाकर बारात जीप से वापस आ रही थी। जीप में चालक के साथ 18 बारातियों में जिनमें 16 नाबालिक बच्चे भी सवार थे। जीप जैसे ही नौपेड़वा बाजार के समीप हाइवे पर चढ़ी थी और करीब तीन सौ मीटर गई थी कि तभी सामने से आ रही कंटेनर से जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमें थानाध्यक्ष ओमनारायण सिंह ने सभी घायलों 18 में 5 लोगों को बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया था। जिसमें इलाज के दौरान 9 वर्षीय अजय निषाद पुत्र श्रीप्रकाश की मौत हो गई थी जबकि नीलेश को बीएचयू रेफर कर दिया गया था। जहां इलाज के दौरान शुक्रवार को उसकी भी मौत हो गई।
No comments