सिंगरामऊ स्थित बहरा पार्क का डीएम ने किया निरीक्षण | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
पार्क में पौधरोपण कराने का डीएफओ को दिया निर्देश
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा बहरा पार्क, सिंगरामऊ का निरीक्षण किया गया। 10 एकड़ में फैले एवं पीली नदी के किनारे स्थित पार्क के निरीक्षण के दौरान उन्होंने डीएफओ को निर्देश दिया कि पार्क में वृहद वृक्षारोपण किया जाए एवं 21 जून को योग दिवस के अवसर पर पार्क में ही योग कार्यक्रम का आयोजन किया जाए। पार्क में ब्रोंच, झूला ठीक कराने एवं वृहद रूप से साफ-सफाई कराने के निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिए गए। उन्होंने कहा कि पार्क को आकर्षक बनाया जाए। जिलाधिकारी ने पार्क परिसर में बने निरीक्षण भवन को ठीक कराने के निर्देश दिया और कहा कि तत्काल शौचालय ठीक कराये एवं सोलर पैनल लगाया जाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सीलम सार्इं तेजा, खंड विकास अधिकारी शरद श्रीवास्तव, एडीओ पंचायत संतोष दुबे, विपिन यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
No comments