तीन घरों से चोरों ने आभूषण समेत लाखों किया पार | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
सुइथाकलां,जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के एक गांव में देर रात तीन घरों में घुसे चोरों ने नगदी सहित लाखों रु पये से ऊपर के महंगे आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। जानकारी के अनुसार सरपतहां थाना क्षेत्र के काजीपुर गांव निवासी गुड्डू बिन्द के घर से 14 हजार नगद, रमाकांत बिन्द के घर से पावजेब, पायल, लाकेट, चुल्ला, हाथ मेहदी, करधन, मांग टीका,नथिया,मीना 4,अंगूठी 2,चैन 1,मोबाइल समेत 70 हजार नगद एंव पूजा पुत्री स्व रामप्रताप के घर से बीती रात बेखौफ चोरों ने हजारों की नगदी सहित लगभग एक लाख से अधिक के जेवरात उड़ा ले गए। सुबह परिजन घर के अंदर कमरे में रखा बाक्स आलमारी टूटा देख सभी हक्का-बक्का रह गए। एक साथ हुई तीन घरों में लाखों की चोरी के चलते पूरे गांव में हड़कंप मच गया। घटना के संबंध में सरायमोहिउद्दीनपुर चौकी प्रभारी रामदवर यादव ने बताया कि सूचना प्राप्त होने पर मौके का निरीक्षण किया गया है सभी बिंदुओं पर जांच चल रही है जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
No comments